Karan Johar gives glimpse of new couch and set: करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan 8) के आठवें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म मेकर ने शो का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें सेट के पर्दे के पीछे की झलक दिखाई गई है. वीडियो में लोग सेट को डिजाइन करने से लेकर उसे तैयार करने तक के काम में लगे हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में विनर हैंपर, सिग्नेचर कॉफ़ी मग और शो के नए काउच देखने को मिल रहा है. वीडियो में करण कहते हैं 'एंड वी आर बैक'.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पहली बार, कॉफी विद करण का निर्माण शुरू करने से पहले इसकी दुनिया की एक झलक देख लें!'
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफ़ी विद करण के आगामी सीज़न में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान की जोड़ी शामिल होने वाली है. इसके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी शो में आने की खबर है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन के एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी यानी अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने पहले ही कॉफ़ी विद करण के लिए एक एपिसोड शूट कर लिया है.
'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन का प्रीमियर 26 अक्टूबर से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा.
ये भी देखें : National Award मिलने के बाद Kriti Sanon ने लगाया Alia Bhatt को गले, Pankaj और Karan संग दिए पोज