Koffee With Karan 8 Sunny Deol Bobby Deol: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स यानी सनी और बॉबी पहुंचे. जहां दोनों ने कई चीजों के बारे में बाते की. इस दौरान सनी ने ये भी बताया कि उन्हें शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की कौन-सी बातें बिल्कुल पसंद नहीं हैं.
रैपिड फायर राउंड के दौरान जब करण ने सनी से शाहरुख की एक अच्छी और एक बुरी बात पूछी तो सनी ने कहा कि, 'मुझेशाहरुख खान की एक बात बहुत पसंद है. वह बहुत मेहनती हैं. हालांकि, उन्होंने 'एक्टर्सको सामान (कमोडिटी)' बना दिया है.
वहीं अक्षय को लेकर सनी ने कहा कि 'मुझे उनका अनुशासित रहना बहुत पसंद है. लेकिन, उनका हर साल इतनी ज्यादा फिल्में करना पसंद नहीं है.'
बता दें, इस साल अक्षय कुमार की 'सेल्फी', 'ओएमजी 2' और 'मिशन रानीगंज' रिलीज हुईं. वहीं उनकी कई फिल्मे पाइपलाइन में हैं जिसमें 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3', 'सोरारई पोटरू रीमेक', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सिंघम अगेन' शामिल हैं.
सनी से सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है. मुझे उनकी ये बात बहुत पसंद है. साथ ही हंसते हुए कहा कि मुझे उनका हर किसी को बॉडी बिल्डिं सिखाना पसंद नहीं.
सनी ने इस दौरान आमिर खान के बार में भी बात की. उन्होंने बताया कि 'आमिर गदर 2 की सक्सेस पार्टी में आए और कहा मुझे तुझसे मिलना है. मैंने कहा, मेरे से क्यों मिलना है भाई'? फिर अगले दिन हम मिले और हमने बातें की. 'लौहर 1947' की कहानी डिस्कस की और अब हम साथ में काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: Dunki Teaser Out: खत्म हुआ इंतजार, शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'डंकी' का टीजर