Kota Factory Season 3 Trailer Out: नेटफ्लिक्स की पसंदीदा वेब सीरीज में से एक 'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में एक बार फिर जीतेंद्र कुमार यानी जीतू भैया अपनी थ्योरी समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार वो JEE के सिलेक्शन को ही नहीं, बल्कि तैयारी को भी सेलिब्रेट करेंगे.
ट्रेलर की शुरुआत होती है जीतू भैया से जो एक पॉडकास्ट शो में बात करते हैं. वे कहते हैं कि सीट पाने के विचार को इसके लिए आवश्यक तैयारी से कहीं ज़्यादा महत्व दिया जाता है. वे कहते हैं, 'जीत की तैयारी नहीं, तैयारी ही जीत है भाई.'
वीडियो में जितेंद्र कुमार (Jitender Kumar) उर्फ जीतू भैया एक सबसे बड़े सवाल का जवाब देते हैं कि उनके छात्र उन्हें जीतू सर नहीं बल्कि जीतू भैया क्यों कहते हैं? वह कहते हैं, "मैडम वो क्या है कि कोटा में बच्चों के लिए सब कुछ होता है, पर ये लोग सिर्फ जेईई एस्पिरेंट्स नहीं हैं. हम लोग भूल जाते हैं ये लोग 15-16 साल के बच्चे हैं. इनफैचुएशनंस हैं, इनसिक्योरिटी हैं. टीचर डांट दे तो डिमोटिवेट हो जाते हैं. दोस्त ने कुछ कह दिया तो वो इनका बुरा लग जाता है. हर चीज सीरियसली लेते हैं ये लोग इनकी जिम्मेदारी बहुत बड़ी चीज है. जीतू सर इसे हैंडल नहीं कर सकते.'
राघव सुब्बू के डायरेक्शन में बनी 'कोटा फैक्ट्री 3' की स्ट्रीमिंग 20 जून, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी.
ये भी देखें : No Entry 2: varun Dhawan, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म का शूटिंग शेड्यूल हुआ जारी?