नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एजुकेशन ड्रामा हिट सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory) के तीसरे सीज़न की अनाउसमेंट की है. नेटफ्लिक्स ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी पेंसिलें तेज करो, और सारे फॉर्मूले याद करो- जीतू भैया और उनके स्टूडेंट अब तक की सबसे बड़ी चुनौती के लिए तैयार हो रहे हैं. '
इस सीज़न में 'हिंदी मीडियम फेम तिलोत्तमा शोम भी कलाकारों में शामिल हो गई हैं. जिन्हें हाल ही में 'लस्ट स्टोरीज' 2 में देखा गया था. छोटे से टीज़र में देखा जा सकता है की स्टूडेंट के बीच तनाव बढ़ जाता है क्योंकि वह अपने लास्ट एग्जाम के करीब होते हैं. वहीं जीतू भैया जो स्टूडेंट्स के सपोर्टर हैं वह एक परिवर्तन से गुजरते हैं क्योंकि उन्हें एक महान शिक्षक बनने की अपनी क्षमता का एहसास होता है.
बता दें कि 'कोटा फैक्ट्री' का पहला और दूसरा सीजन यूथ के बीच खूब पसंद किया था. कोटा फैक्ट्री एक उन स्टूडेंट्स के स्ट्रगल की कहानी है जो आईआईटी में एडमिशन के लिए दिन-रात कोचिंग करते हैं. इस सीरीज में जीतू भैया का किरदार सबसे यादगार है. हालांकि, 'कोटा फैक्ट्री' सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर कब आएगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
ये भी देखें - Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser - फिल्म में हुई Sunny Kaushal और Jimmy Shergill की एंट्री