KWK 8: Sharmila Tagore calls Saif Ali Khan’s split with Amrita Singh not ‘harmonious’:करण जौहर के चैट शो'कॉफी विद करण 8'के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान नजर आए. मां बेटे की जोड़ी ने शो के दौरान निजी जिंदगी से जुड़े किस्सों पर बात की. सैफ अली खान ने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह के साथ शादी और तलाक पर भी खुलकर बात की.वहीं, ये भी बताया कि इस शादी के बारे पता चलने पर शर्मिला टैगोर की क्या प्रतिक्रिया थी.
सैफ ने बताया कि शर्मिला टैगोर उनसे मिलने मुंबई आई थीं. उन्होंने सैफ से कहा कि अमृता से शादी न करें और तभी पता चला कि वह एक दिन पहले ही शादी कर चुके हैं.सैफ ने बताया कि, उनकी मां की आंख से एक बड़ा सा आंसू गिरा और रोने लगीं कि तुमने मुझे हर्ट किया.
सैफ ने आगे कहा कि जब अमृता से अलग होने का फैसला लिया तो सबसे पहले शर्मिला को ही बताया था. उन्होंने कहा कि अगर सैफ ऐसा ही चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं.
इस पर शर्मिला बोलीं कि अलग होने के बाद का वक्त इतना अच्छा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि, 'जब आप इतने लंबे वक्त के लिए साथ होते हैं और इतने प्यारेबच्चे हों तब अलग होना आसान नहीं होता. शर्मिला बोलीं कि सिर्फ अलग रहने वाली बात नहीं थी कई चीजें थीं.
हमारे लिए अच्छी बात नहीं थी क्योंकि इब्राहिम सिर्फ 3 साल का था और हमें बच्चों सेबहुत लगाव था. खासतौर पर टाइगर इब्राहिम को बहुत पसंद करते थे. इसलिए सिर्फ सैफ ही नहीं हमें भी अडजस्ट करना पड़ा.'
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने कैटरीना संग शेयर की Christmas सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीर, भाई संग किया पंजाबी डांस