Lost Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam)की अपकमिंग फिल्म 'लॉस्ट' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. बड़े पर्दे पर अब तक अलग-अलग किरदार निभाने वाली यामी जी5 (ZEE5)पर रिलीज हो रही इस फिल्म में बिल्कुल ही अलग तरह का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. वह इस बार रिपोर्टर के किरदार को निभाती दिख रही हैं.
सस्पेंस से भरपूर 2 मिनट 19 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत गुमशुदगी जैसे अहम विषय से होती है कि कैसे रोजाना गुमशुदगी के मामले देखने को मिलते हैं. ट्रलेर में दिखाया गया है कि बतौर रपोर्टर यामी एक अहम केस पर काम कर रही हैं जहां एक ईशान नाम का लड़का गायब हो गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे राजनीतिक और अन्य कारणों की वजह से ये केस तूल पकड़ता है.
ट्रेलर में यामी गौतम के अलावा पकंज कपूर, राहुल खन्ना, नील और तुषार पांडे जैसे तमाम स्टार्स भी नजर आते हैं. 'लॉस्ट' की कहानी इंडिया में मिसिंग लोगों की असल कहानी से प्रेरित है. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म 16 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu ने शुरू की Varun Dhawan के साथ 'Citadel'की शूटिंग, शेयर किया फर्स्ट लुक