'मेड इन हेवन' (Made in Heaven) के दूसरे सीज़न को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वेब शो के निर्माताओं ने एक ग्रैंड इवेंट 'ए बारात टू रिमेंबर' के साथ इसके प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया है.
बता दें, प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टा हैंडल पर सेकंड का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'समय बदल जाएगा, शादियां ग्रैंड हो जाएंगी, मेड इन हेवन वापस आ रहा है!10 अगस्त को.'
मेड इन हेवन' सीजन 2 का निर्माण एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा किया गया है, जिसका निर्माण और निर्देशन रीमा कागती और जोया अख्तर के साथ नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और नीरज घेवान ने किया है.
शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस सीरीज में जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, विजय राज के साथ मोना सिंह, इश्वाक सिंह और त्रिनेत्रा हलधर भी हैं.
ये भी देखें : Satish Shah गुस्से में मारना चाहते थे अपने एक फैंस को मुक्का, गंभीर हालात में जोक सुनना चाहता था फैंस