Made In Heaven Season 2: जोड़ियां आसमान में बनती होंगी, लेकिन शादी जमीन पर ही होती है और इन्हीं शादियों को फिल्मी पर्दे पर उतरने के लिए जोया अख्तर एक बार फिर तैयार हैं अपने शो 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन के साथ. प्राइम वीडियो ने हाल ही में इसका पोस्टर शेयर कर दूसरे सीजन का ऐलान किया. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
शोभिता धूलीपाल और अर्जुन माथुर स्टारर 'मेड इन हेवन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब चार साल बाद इसके दूसरे सीजन की घोषणा से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
'मेड इन हेवन' की कहानी तारा ( शोभिता धूलीपाल) और करण ( अर्जुन माथुर) के ईर्द गिर्द घूमती है. जो वेडिंग प्लानर स्टार्टअप मेड इन हेवन चलाते हैं. वेडिंग इवेंट्स के लिए तारा और करण की मुलाकात अलग-अलग परिवारों से होती है. हर शादी की अलग कहानी अपना तामझाम और ड्रामा है.
ये भी देखें : RARKPK: Ranveer Singh के डायलॉग पर Google India का रिएक्शन, Dharma Production ने भी एक्सेप्ट किया चैलेंज