Mirzapur Season 3 Release Date : फैंस का इतंजार आखिरकार खत्म हुआ और मोस्ट अवेटेड सीरीज 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सीरीज की रिलीड डेट का ऐलान कर दिया. 'मिर्जापुर 3' ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई से स्ट्रीम होगी.
मेकर्स ने सीरीज का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'कर दिए हैं प्रबंध मिर्जापुर सीजन 3 का, डेट नोट कर लीजिए, मिर्जापुर प्राइम पर 5 जुलाई को'. सीरीज की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
शेयर किए गए इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.पोस्टर रिलीज के साथ ही फैंस मुन्ना भैया को मिस कर रहे हैं. फैंस लगातार मुन्ना भैया की सीरीज में डिमांड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुन्ना भैया के बिना सीरीज अधूरी है.
इससे पहले सीरीज की रिलीज की तारीख को लेकर मेकर्स काफी टाइम से पहेली बुझा रहे थे . 9 जून को प्राइम वीडियो ने एक तस्वीर के साथ 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट की गुत्थी सुलझाने का टास्क दिया था. ग्राफिक फोटो में सीरीज की कास्ट नजर आ रही है. फोटो के ऊपर लिखा हुआ है, 'मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट छुपी है इसमें। ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो.'
मिर्जापुर के पहले दो सीजन जबरदस्त हिट रहे थे. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, रसिका दुग्गल श्वेता त्रिपाठी और अली फजल ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. अमेजॉन प्राइम वीडियो की इस सीरीज के दोनों सीजन के डायलॉग्स से लेकर कहानी तक लोगों के दिल में बस गए थे.
ये भी देखें : Salman Khan firing case: आरोपी अनुज थापा मौत मामले में सलमान को राहत, बॉम्बे HC ने दिया ये आदेश