Mirzapur Season 3 Teaser Out: पॉपुलर क्राइम-ड्रामा सीरीज़ 'मिर्जापुर 3' की पहली झलक सामने आ गई है. फैंस को सरप्राइज देते हुए मेकर्स ने सीरीज का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीजर की शुरुआत में कई सारे शेर दिखाई देते हैं. बैकग्राउंड से कुलभूषण खरबंदा की आवाज आती है जो कहते हैं एक बलवान नर और एक चुस्त मादा. जब ये हड़कंप मचाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है. टीजर में गुड्डू भैया यानी अली फजल, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी की झलक देखने को मिल रही है.
सीज़न 3 के साथ दांव अब और भी ऊंचे हो गए हैं और कैनवास भी बड़ा हो गया है. इस बार भी नियम वही हैं, लेकिन सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मिर्ज़ापुर की काल्पनिक दुनिया के सिंहासन पर कौन बैठने वाला है.
मेकर्स काफी टाइम से मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर पहेली का खेल खेल रहे थे. फाइनली आज इसकी रिलीज डेट पर से भी पर्दा उठ गया है. गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 5 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Mirzapur 3 की रिलीज डेट आई सामने, जाने कब और कहां भौकाल मचाएंगे 'कालीन भैया'