लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur Season 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एक बार फिर सियासी खेल देखने को नजर आ रहा है. तीसरे सीजन के ट्रेलर ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है. ट्रेलर की शुरुआत अली फजल उर्फ़ गुड्डू भैया के डायलॉग से होती हैं, ''कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन''.
ओटीटी पर दर्शकों के पसंदीदा सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन 5 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं इस बार बीना भाभी और गुड्डू भैया के भी बीच केमेस्ट्री देखने को मिलेगी.
राशिका दुग्गल उर्फ़ बीना त्रिपाठी गुड्डू भैया से कहती हैं,' गुड्डु पंडित को कोई चैलेंज नहीं दे सकता, यह मैसेज पूरे पूर्वांचल में गूंजना चाहिए. वहीं गुड्डु पंडित पुलिस हिरासत में पकड़े गए शेर की तरह छटपटाते और दहाड़ते नजर आ रहे हैं. गुड्डे के पिता उसके पिता होने पर अफसोस जताते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Sunny Deol की अपकमिंग फिल्म में 'SDGM' का किया एलान, तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी करेंगे डायरेक्ट