'मिर्ज़ापुर 3' (Mirzapur 3) वेब सीरीज में इस बार मुन्ना भैया का भौकाल देखने को नहीं मिलेगा. बात की जानकारी खुद एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने दी है. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्टर ने बताया की अब वह सीजन 3 में वापसी नहीं करेंगे. सीजन 2 में मुन्ना के मारे जाने के बावजूद फैंस उनके सीजन 3 में वापसी का अनुमान लगा रहे थे.
दिव्येंदु ने यह भी खुलासा किया कि कैसे क्राइम सीरीज में ऐसा किरदार निभाने से उनके जीवन पर असर पड़ा.
एक्टर ने कहा कि कभी-कभी इस रोल को करना वाकई मेरे लिए अंधेरे जैसा था. इसमें मुझे घुटन महसूस होने लगी थी.जब इस तरह के किरदार से बाहर आ जाते हैं तब पता चला कि आप सच में किस तरह के अंधकार में थे.
'मिर्जापुर 3' का पहला लुक 19 मार्च को प्राइम वीडियो के 'रेडी फॉर इट' इवेंट में जारी किया गया था.खास एनाउंसमेंट अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य स्टार कलाकारों की उपस्थिति में की गई थी.
बता दें कि मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवंबर 2018 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था. इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आए थे.
वहीं, दूसरा सीजन 23 अक्टूबर 2022 को स्ट्रीम किया गया था. अब इस साल इसका तीसरा सीजन रिलीज होगा. फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है.
ये भी देखें: Love, Sex Aur Dhokha: Ekta Kapoor ने फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' से लॉन्च की ट्रांस वूमेन