Murder Mubarak Teaser: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'मर्डर मुबारक' का टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर के साथ ही फिल्म की कास्ट का फर्स्टलुक भी सामने आया है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिम्पल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा और सुहेल नैयर अहम किरदारों में नजर आएंगे.
पहली झलक में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) सभी किरदारों से मुलाकात कराते हैं. मल्टीस्टारर 'मर्डर मुबारक' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'मर्डर मुबारक' की पहली झलक में पकंज त्रिपाठी सस्पेंस म्यूजिक के साथ एंट्री लेते हैं और फिर कहते हैं जो कत्ल करते हैं वह कैसे दिखते हैं...फिर पंकज की आवाज में सभी किरदारों का इंट्रोडक्शन होता है.
मर्डर मुबारक अनुजा चौहान की किताब क्लब यू टू डेथ (Club You To Death) का स्क्रीन अडेप्टेशन है. होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मर्डर मुबारक'15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Poonam Pandey की मौत की खबर फैलाने वाली एजेंसी ने जारी किया बयान, लंबा पोस्ट लिखकर मांगी माफी