प्राइम वीडियो की फेमस वेब सीरीज पंचायत का तीसरा पार्ट 28 मई को रिलीज हो जाएगा. इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सीरीज का प्रमोशन भी जोर-शोर से किया जा रहा है. अब हाल ही में टीवी 9 को दिए एक इंटरव्यू में नीना के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया है.
दरअसल जब उनसे पूछा गया कि फुलेरा ग्राम पंचायत का सचिव बनाना हो तो आप अनुपम मित्तल, उर्फी जावेद और किंग में से किसको बनाएंगी तो नीना ने जवाब दिया कि मैं उर्फी को फुलेरा की नई सचिव बनाऊंगी, क्योंकि मुझे तो वो बड़ी पसंद है.
दरअसल इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान प्राइम वीडियो की तरफ से उर्फी जावेद, रैपर किंग और 'शार्क टैंक इंडिया' के अनुपम मित्तल के साथ एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में ये तीनों 'फुलेरा' के नए सचिव के लिए अर्जी देते हुए नजर आए थे.
द वायरल फीवर (TVF) प्रोडक्शन में बने वेब सीरीज 'पंचायत' का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है. इस शो में जितेंद्र,कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और सांवी जैसे किरदार अहम है.
इसका ट्रेलर पहले ही आ चुका है और फैंस 'पंचायत सीजन 3' के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें, 'पंचाजत 3' आने वाली 28 मई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने लगेगी. 27 मई की रात जब 12 बजेंगे और 28 मई की तारीख लग जाएगी उसके बाद से आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कभी भी 'पंचायत 3' देख सकते हैं, जिसके लिए आपको सबस्क्रिब्शन लेना होगा.
ये भी देखें : SRK Hospitalised: शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती...जानें किंग खान को क्या हुआ?