New OTT Releases This Week: जून का पहला हफ्ता आपके लिए मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है. ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों की बौछार होगी. जिसमें आपको हर फ्लेवर का कंटेंट मिलेगा. तो आइये देखते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी.
'असुर 2' (Asur 2)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रशद वारसी स्टारर 'असुर' के दूसरा सीजन का. जिसमें एक सीरियल किलर की स्टोरी को दिखाया गया है. ये सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही है. 'असुर 2' एक जून को जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी. इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था. जिसे काफी पसंद किया गया था. पहले पार्ट को ही आगे बढ़ाते हुए दूसरे पार्ट में अरशद वारसी के अलावा बरुण सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
'स्कूप' (Scoop)
क्राइम ड्रामा सीरीज 'स्कूप' भी इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देगी. इस वेबसीरीज को अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिए मशहूर हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में करिश्मा तन्ना एक पत्रकार का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं काफी दिनों बाद हरमन बवेजा भी काम करते हुए नजर आने वाले हैं. यह 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
'स्कूल ऑफ लाइस' (School Of Lies)
इस वेबसीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर 2 जून को रिलीज किया जाएगा. अविनाश अरुण के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में दर्शकों को एक खोए बच्चे को सर्च करने की स्टोरी दिखाई जाएगी. दर्शकों को इस स्कूल सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज में निम्रत कौन भी अपना जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.
'हत्यापुरी' (Hatyapuri)
इस बंगाली और हिन्दी सीरीज को संदीप रॉय ने अपने डायरेक्शन से सजाया है. इस फिल्म में दर्शकों को बहुत ही अलग तरह की स्टोरी देखने को मिलने वाली है. इसे देखने की चाह रखने वाले तमाम दर्शकों के लिए इस मूवी को जी5 पर 2 जून को रिलीज किया जाएगा.
'मुंबईकर' (Mumbaikar)
मुंबई की यह एक और क्राइम स्टोरी है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगा है. इसका निर्देशन संतोष सिवन ने किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ लोग गलती से अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे का अपहरण कर लेते हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी, विजय सेतुपति और रणवीर शौ री महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.यह दो जून से JioCinema पर स्ट्री म होगी.
'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2)
ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जून को स्ट्रीम होगी. फिल्महाल 'पोन्नियिन सेल्वन 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है. इसे 199 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं.
अवतार 2 (Avatar: The Way of Water)
पिछले साल सिनेमाघरों में कमाई का तहलका मचाने के बाद 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' अब भारत में Disney+ Hotstar पर आ रही है. यह फिल्म 7 जून को अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
ये भी देखें : Sara Ali Khan को महाकाल जाने पर किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा- मैं जाती रहूंगी