No Entry 2 shooting to wrap by June 2025: दो दशक के लंबे इंतजार के बाद अब 'नो एंट्री' के सीक्वल को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसकी शूटिंग अगले साल जून में पूरी होने की उम्मीद है. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक 'डायरेक्टर अनीस बज्मी दिसंबर 2024 से दिलजीत, वरुण और अर्जुन के साथ शूटिंग शुरू करेंगे. खबरों की मानें तो इसमें तीनों एक्टर्स के डबल रोल होगा और फिल्म की दस लीड एक्ट्रेस के साथ शूटिंग फ्लोर पर जाएगी.
मेकर्स की योजना जून 2024 तक शूटिंग पूरी करने की है.' पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म को अनीस बज्मी ने लिखा है वो ही इसका डायरेक्शन भीकरेंगें. वहीं वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. तीनों ने कहानी को लेकर अपनी सहमति दे दी है.
रिपोर्ट में बताया गया कि 'नो एंट्री 2 एक मजेदार स्क्रिप्ट है जिसने हर एक शख्स को एक्साइटेड कर दिया है. नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग दिसंबर 2024 में फ्लोर पर जाएगी और 2025 में रिलीज होगी. फिल्म को इसके पहले पार्ट 'नो एंटी' के 20 साल पूरा होने के मौके पर रिलीज किया जाएगा.'
'नो एंट्री' में नजर आए थे ये स्टार्स
'नो एंट्री' 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी. जिसे करीब 20 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने इस साल तकरीबन 74 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के अलावा सेलिना जेटली, बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ईशा देओल जैसे स्टार्स भी नजर आई थीं. फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
ये भी देखें : Gauri Khan ने होस्ट की डिनर पार्टी, मां महीप के साथ पहुंचीं शनाया कपूर, चंकी-भावना पांडे भी हुए शामिल