Aakhiri Sach Screening: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की अपकमिंग सीरीज 'आखिरी सच' (Aakhiri Sach) ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है. सीरीज के रिलीज से पहले स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. इस बीच तमन्ना और विजय वर्मा (Vijay Verma) रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए. मजेदार नजारा ये रहा कि जब तमन्ना और विजय पोज दे रहे थे. तभी फैंस उनको तमन्ना भाभी कह कर चिल्लाने लगें.
तमन्ना और विजय 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आ चुकी हैं. तमन्ना ने पहली बार इस विजय के साथ इंटीमेट सीन्स दिए, जिसे लेकर खूब सुर्खियां बनीं. वहीं विजय और तमन्ना एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. तमन्ना ने वियज को अपना हैप्पी प्लेस बताते हुए प्यार का इजहार भी कर दिया था. दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी खूब अच्छी लगती है.
हाल ही में तमन्ना और रजनीकांत की फिल्म जेलर ने देश भर में धूम मचाई है. इससे पहले 'जी करदा' और लस्ट स्टोरीज 2 में नज़र आ चुकी हैं और अब हॉटस्टार पर 'आखिरी सच' में नज़र आएंगी. आखिरी सच सीरीज में तमन्ना एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही है.
ये भी देखें: Alia Bhatt नहीं निभाएंगी 'Ramayana' में देवी सीता का किरदार, सामने आई वजह