Panchayat 3: Neena Gupta-Raghubir Yadav actually fell off the bike during accident scene: 'पंचायत' का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सीरीज में प्रधान मंजू देवी का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया 'पंचायत 3' की शूटिंग गर्मी में करना बेहद मुश्किल काम था.
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बात करते हुए नीना ने बताया कि शूटिंग के दौरान हर दिन हार मानने का मन करता था क्योंकि यह 'शारीरिक रूप से चैलेंजिंग' था.
शो में जब उनसे चुनौतियों के बारे में पूछा गया और ये भी सवाल किया गया कि क्या उन्हें ख्याल आता था कि अब
नहीं हो पाएगा, जवाब में नीना गुप्ता ने कहा कि हर रोज ऐसा लगता था. नीना ने बताया कि वो और रघुबीर उस सीन में वाकई में बाइक से गिरे थे जो शो के एपिसोड में दिखाया जाता है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा, 'हमें 45°- 47° तापमान में शूटिंग करनी थी. इस बार मुझे बाइक से गिरना पड़ा.
सड़क पर कंकड़ और बजरी थी और ऊपर से धूप थी और बहुत गर्मी थी. यह हम सभी के लिए चैलेंजिंग था, चाहे वो एक्टर्स हों या फिर टेक्नीशियन. एक्टर कम से कम अपने खाली समय में छाया में खड़े हो सकते थे.'
उन्होंने कहा कि इसे शूट करना शारीरिक रूप से बहुत मुश्किल था और शायद यही वजह है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत वास्तविक है, इसलिए लोग इससे जुड़ते हैं. मेहनत तो करनी चाहिए, ये वाकई मजेदार था.
नीना ने कहा कि मैं इस वक्त अपनी सेहत का ख्याल रख रही हूं और उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अच्छा काम मिले, क्योंकि काम ही आपको जिंदगी में आगे बढ़ा सकता है. काम नहीं है तो बहुत परेशानी होती है, काम है तो जीवन सुखी रहता है.
ये भी देखें : Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, करोड़ों रुपये में बिके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स