सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम सीरीज 'पोचर' (Poacher) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज एमी पुरस्कार विजेता रिची मेहता (Richie Mehta) डायरेक्टर कर रहे हैं. यह सीरीज हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह पर आधारित है.
इस सीरीज में निमिषा सजयन (Nimisha Sajayan ) , रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) और दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. हाथी की हत्था की मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश ट्रेलर में दिखाई गई. रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर को लोगों को काफी पसंद कर रहे हैं.
इटरनल सनशाइन होम प्रोडक्शन की मालिक आलिया भट्ट भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. आलिया इसमें बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. साथ ही फिल्म के कुछ सीन में भी आलिया नजर आएंगी.
फिल्म पोचर की झलक आलिया भट्ट ने दिखाई थी जिसमें वो भी नजर आई थीं. इसके अलावा आलिया भट्ट के होम प्रोडक्शन में 'डार्लिंग' भी बनाई गई थी. आलिया बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री के साथ-साथ अब प्रोड्यूसर भी हैं.
ये भी देखें: G2: Emraan Hashmi के हाथ लगी एक और साउथ फिल्म, इस एक्टर के साथ धमाल मचाने को हैं तैयार