करण जौहर (Karan Johar) की सीरीज में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लीड रोल में हैं. पिछले साल सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. हालांकि अब इस सीरीज का नाम बदल दिया गया है. सीरीज का नाम अब द फेम गेम (The Fame Game) रख दिया गया है. सीरीज का नए नाम के साथ पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, 'फेम और स्टारडम के पर्दे के पीछे एक सच्चाई हमेशा छिपी होती है. बॉलीवुड की बड़ी स्टार अनामिका आनंद की जिंदगी की क्या सच्चाई है? इसके बारे में जानें. फेम गेम सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा'.
ये भी देखें:19 साल बाद एक साथ नजर आएगी Hrithik Roshan और Kareena kapoor की जोड़ी, फिल्म का टाइटल भी आया सामने!
इस सीरीज में माधुरी, बॉलीवुड स्टार अनामिका आनंद (Anamika Anand) का किरदार निभाएंगी. फेम गेम में एक सुपरस्टार अनामिका की लाइफ के कई किस्से दिखाए जाएंगे. कैसे वो अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखती है. श्री राव ने फेम गेम की स्टोरी लिखी है और इसे बेजॉय नंबियार और करिश्मा कोहली ने डायरेक्ट किया है.