संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला संग सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा जैसी बेहतरीन एक्ट्रेसेज ने काम किया है. सभी इसमें तवायफों का रोल निभा रही हैं. अब हाल ही में कुछ और नए चेहरों से पर्दा उठाया गया है.
अब इस सीरीज में चार एक्टर्स की एंट्री हो चुकी है. फरदीन खान के फिल्मी पर्दे पर कमबैक के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब ऐलान कर दिया गया है कि फरदीन खान 'हीरामंडी' से कमबैक करेंगे.
सीरीज में एक्टर फरदीन खान नवाब वली मोहम्मद नाम के रोल में , शेखर सुमन नवाब जुल्फिकार के रोल में, अध्ययन सुमन जोरावर के रोल में और ताहा शाह नवाब के बेटे ताजदार के रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज में संजीदा शेख, शर्मीन सहगल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी.
ये सीरीज काफी धमाकेदार साबित हो सकती है. इस सीरीज में म्यूजिक खुद भंसाली ने दिया है. ये सीरीज 1 मई को रिलीज होगी.
बता दें कि फरदीन ने 2001 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता फिरोज खान ने ही डायरेक्ट किया था. यह वह दौर था जब उनकी इमेज चॉकलेटी बॉय के तौर पर मशहूर थी. फरदीन अपने करियर में ‘नो एंट्री’ और ‘हे बेबी’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा रहे लेकिन उनके हिस्से कभी कोई सोलो हिट नहीं आई. 2010 में रिलीज हुई ‘दूल्हा मिल गया’ उनकी आखिरी फिल्म थी.
ये भी देखें: Dhup Lagdi Teaser Out: Shehnaaz Gill ने शेयर किया Sunny Singh के साथ रोमांटिक गाने Dhup Lagdi का टीजर