अमेजन प्राइम की कॉमेडी सीरीज 'पंचायत 3' (Panchayat) से 'प्रहलाद चाचा' की भूमिका निभाने वाले फैसल मलिक (Faisal Malik) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा था की एक्टर कभी एमबीए करने मुंबई आए थे और फिर इस बीच उन्हें एक्टिंग का बुखार हुआ. फैसल मलिक की असल जिंदगी की कहानी बेहद दिलचस्प है. जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते.
2022 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में फैसल ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई. फैसल ने बताया था कि जब वह शुरुआत में मुंबई आए थे तो उनका परिवार उन्हें पैसे भेजता था, लेकिन फैसल को खुद पैसे मांगने में शर्मिंदगी महसूस होने लगी थी.
सिर्फ इतना ही नहीं फैसल मलिक ने खुलासा किया था कि उनके लिए यह सब इतना आसान नहीं था अपनी स्ट्रगलिंग के दौरान उन्हें सड़कों पर रहना पड़ता था और रेलवे स्टेशनों पर सोने के लिए 10 रुपये चुकाना पड़ता था.
हालांकि वह अब और अपने संघर्ष के बारें में बात नहीं करना चाहते लेकिन उनकी इस जर्नी ने उन्हें एक अनुभव दिया है. इस एक्टर को सबसे बड़ी सफलता अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 2 में अहम भूमिका निभाकर मिली जिसमें उन्होंने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी.
बता दें कि गायक कैलाश खेर ने ही मलिक को सहारा चैनल में पहली नौकरी दिलाई थी, जहां उन्होंने ज़ी स्टूडियो में प्रोमो प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया और यहीं उन्होंने एडिटिंग भी सीखी.
ये भी देखें : Salman Khan की गाड़ी पर हमले की थी प्लानिंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने की थी ये प्लानिंग