प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man 3) के तीसरे सीज़न की शूटिंग शुरू हो गई है. एक्शन थ्रिलर ने सीजन 2 के बाद से दुनिया भर के दर्शकों फैन बना दिया है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टा ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है.
पोस्ट पर एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है जिसपर पर लिखा है, ''द फैमिली मैन'' 3 शूट नंबर 2 टेक नंबर 3.' मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाएंगे, जो एक मिडिल क्लास है लेकिन वर्ल्ड क्लास लेवल का जासूस है. वहीं सेलेब्स समेत फैंस अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए हैं.
उन्होंने पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. 'फर्जी' फेम एक्ट्रेस ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'ओह्ह....इंतजार नहीं कर सकती' एक फैन ने लिखा, 'धीरे धीरे प्राइम वाले हमारे भावनाओं को समझते हुए.' एक अन्य ने लिखा, 'अब फैमिली मैन सीजन 3.' 'सीज़न 3' में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा शामिल हैं.
ये भी देखें : Karan Johar की पोस्ट के बाद कॉमेडियन ने मांगी माफी, कहा- मैं उनके शो का बहुत बड़ा...