Ranveer Vs Wild with Bear Grylls Trailer: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) का अपकमिंग शो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर में रणवीर और बेयर ग्रिल्स जंगल में नज़र आ रहे हैं.
इस शो में दोनों जबरदस्त स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. जंगल में रणवीर का सामना भालू कभी भेड़िया तो कभी सांप से होता है.
रीयल स्टंट पर आधारित ये शो हैरान कर देने वाला है. इस एडवेंचर के बीच रणवीर अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के लिए एक स्पेशल फूल तोड़ने जाते है. जो कभी नहीं सूखता और ना मरता है.
नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो में ऐसे सीन्स भी हैं जो आपको बहुत गुदगुदाएंगे. साथ में रणवीर पहाड़ों पर चढ़ते वक्त बेयर को 'जय बजरंग बली' भी बोलना सिखाते हैं.
'रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Ranveer Vs Wild with Bear Grylls) 8 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंगके लिए तैयार है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर 'सर्कस' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नज़र आएंगे.
ये भी देखें : Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का एक और सॉन्ग आउट, Kareena Kapoor ने की तारीफ