वेब सीरीज 'पंचायत 3' के बाद अब जितेंद्र कुमार की फेमस वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन भी धूम मचाने के लिए तैयार है. इसके मेकर्स ने फिर एक बार ट्विट्स के साथ डेट को छिपा दिया है.
'कोटा फैक्ट्री'के सीजन 3 की डेट अनाउंस का वीडियो सामने आया है, जिसमें आपको जीतू भैया का सवाल हल करना होगा तभी आपको उनके जवाब में तारीख मिल जाएगी.
फिर उठाइए कॉपी पेन और आप भी साल्व करिए सवाल का जवाब और जान लीजिए कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की रिलीज डेट.
वीडियो में दिए गए सवाल को अगर बोडमास रूल से हल किया जाए तो इसकी रिलीज डेट 20 आ रही है. फिलहाल शेयर किए गए वीडियो में इसका जवाब जीतू ने तो नहीं बताया, लेकिन ये बता दिया है कि सीजन 3 जून में रिलीज हो रहा हैं.
साल 2020 में 'कोटा फैक्ट्री' का पहला सीजन आया और फिर इसका दूसरा सीजन भी पसंद किया गया. इसमें दिखाया गया है कि अलग-अलग जगहों से लोग राजस्थान के कोटा में पढ़ने आते हैं. यहां इंजीनियरिंग, नीट और भी कई एंट्रैंस एग्जाम होते हैं. 15 से 20 साल की उम्र के बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं लेकिन कॉम्पटीशन इतना है कि किसी किसी का मनोबल कम हो जाता है. ऐसे में जीतू भईया बच्चों को मोटिवेट करते हैं.
ये भी देखें: Rakshas: Ranveer Singh और Prasanth Varma के बीच मतभेद हुए तेज? फिल्म को ऑफिशियली किया गया बंद