बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ( Ajay Devgn) की वेब सीरीज ‘रूद्र – दि एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness) का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.'रुद्र' सीरीज के नए ट्रेलर में आप अजय देवगन को जबरदस्त एक्शन करते और तोड़फोड़ मचाते देख सकते हैं.
ट्रेलर में एक्ट्रेस राशि खन्ना, अजय देवगन के साथ माइंड गेम खेलती नजर आ रही हैं. अजय एक खूंखार क्रिमिनल की तलाश कर रहे हैं. इस क्रिमिनल की तलाश में अजय को कई चीजें देखने मिल रही हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है.
राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बनी इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में अजय देवगन एक खतरनाक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे, जो अपराध की अंधेरी दुनिया में क्रिमिनल का सामना करते समय सच्चाई की खोज में आगे बढ़ेंगे.
ये भी देखें - Malaika Arora ने Arjun Kapoor को इस खास अंदाज में किया Valentine Day विश, कही दिल की बात
वेब सीरीज में 6 एपिसोड हैं. ये मशहूर ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की स्टोरी लाइन पर बेस्ड है. इसे ‘बीबीसी स्टूडियोज इंडिया’ के सहयोग से ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ ने बनाया है. ट्रेलर को फैंस धमाकेदार बता रहे हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस सीरीज में अजय देवगन के साथ ईशा देओल और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें, 'रुद्रा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च को रिलीज होगी.