'पठान' (Pathaan) के बाद डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपनी फर्स्ट वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो में एक शक्तिशाली भूमिका के साथ वापस आ गई हैं. डिज्नी हॉट स्टार सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार भी हैं.
टीज़र हिट टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल ट्रैक के साथ शुरू होता है. जिसमें महिला सशक्तिकरण से भरे लीड किरदारों के खुशहाल जीवन की झलक दिखाई देती है. लेकिन अचानक शुरू हो जाती है हिंसा और बंदूक चालाते हुए और खूनी लड़ाई करती हुईं दिखाई देती हैं डिंपल.
यह सीरीज मैडॉक के बैनर तले बनी है. जिसे खुद मैडॉक ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'चेतावनी: ये कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है कृपया इसे न देखें,क्योंकि... यह शो 5 मई से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा.' यूजर्स और फैंस डिंपल को कट्टर सास के रूप देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : 2023 Met Gala: Alia Bhatt इस साल मेटगाला में करेंगी डेब्यू, देखिए किसकी डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगीं ?