Salman Khan gets emotional remembering Satish Kaushik: रवीना टंडन स्टारर 'पटना शुक्ला' की रिलीज से पहले 28 मार्च को मुंबई में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म की स्क्रीनिंग में जहां इसमें बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे जुटे वहीं सलमान खान भी भाई अरबाज का हौसला बढ़ाने पहुंचे, जो फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं उन्होंने फिल्म में एक जज का रोल निभाया है.
मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने सतीश कौशिक को याद किया और इमोशनल हो गए.सलमान ने कहा, 'वो (सतीश कौशिक) हमारे तो बड़े की क्लोज थे. सबसे अमेजिंग चीज ये है कि उन्होंने अपनी हर फिल्म पूरी की। वो जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, वो सब खत्म कर लिए। वो 'किसी का भाई किसी की जान' में भी थे। उसमें भी अपना काम पूरा कर लिया.'
स्क्रीनिंग के मौके पर अरबाज खान और रवीना ने साथ में पोज भी दिए. अरबाज ने कहा, 'एक इतनी अच्छी स्क्रिप्ट और रवीना जैसी कमाल की कलाकार, तो उम्मीद करते हैं हमारा काम सबको पसंद आएगा.'
रवीना टंडन के लीड रोल वाली यह फिल्म 29 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई. एक तरह से यह फिल्म सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म भी है, जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई है. सतीश कौशिक ने 'पटना शुक्ला' को अपने निधन से कुछ समय पहले शूट किया था.
दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यसूर सतीश कौशिक का निधन पिछले साल 9 मार्च को हार्ट अटैक से हो गया था. अपने दशकों के करियर में उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'साजन चले ससुराल', 'जुदाई' और 'मिस्टर एंड मिसेज' खिलाड़ी जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया.
ये भी देखें : Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari: वरुण धवन ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्क्रिप्ट की दिखाई झलक