Highest Paid Actor on OTT: आजकल कई मूवीज और सिरिज OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होती है. हिंदी सिनेमा (hindi cinema) से लेकर साउथ इंडस्ट्री (South Industry) तक के कई स्टार्स अब OTT में अपनी धाक जमा रहे हैं. चलिए आज जानते हैं कि किस स्टार ने OTT पर काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज (highest fees actor) की है.
OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्टर तेलुगु और तमिल फिल्मों की फेमस एक्टर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हैं. सामंथा हॉटस्टार पर आई सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के साथ दिखी थीं और अपनी फीस बढ़ाने के बाद OTT प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज एंड डीके की क्राइम थ्रिलर ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा ने राजलक्ष्मी शेखरन उर्फ राजी का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपये की फीस ली थी. वहीं अमेजॉन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड सीरीज सिटाडेल: इंडिया में भी सामंथा नजर आने वाली हैं जिसके लिए एक्टर ने 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
‘सिटाडेल: इंडिया’ (Citadel: India) अमेरिकी टीवी सीरीज सिटाडेल का स्पिन-ऑफ है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन ने एक्टिंग की थी. ‘सिटाडेल: इंडिया’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगी. जिसमें सामंथा पहली बार एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आएंगीं. मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर ‘सिटाडेल: इंडिया’ में सामंथा और वरुण धवन के साथ-साथ सिकंदर खेर, के के मेनन, साकिब सलीम और एम्मा कैनिंग भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
इससे पहले सामंथा को फिल्म खुशी और शाकुंतलम में देखा गया था.
यह भी देखें: Poacher Trailer: रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज, ये सीरीज शिकारी गिरोह की दिखाएगी कहानी