डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 (India's Best Dancer 2) का फिनाले हो गया है.महाराष्ट्र की सौम्या कांबले (Saumya Kamble) ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने 15 लाख रुपए और एक शानदार कार जीती है. सौम्या के साथ उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका को भी शो में सम्मानित किया गया. जहां सौम्या ने ये ट्रॉफी अपने नाम की वहीं गौरव पहले रनर-अप रहे.
बता दें सौम्या को अपने डांस के लिए शो में खूब तारीफ मिली है. उन्होंने अपने डांस से जजेस के साथ दर्शकों का दिल जीत लेती थीं. शो पर उन्हें छोटी हेलेन भी कहा जाता था.
ये भी देखें - एक्ट्रेस Esha Gupta हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
वही इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 का फिनाले काफी शानदार रहा. फिनाले में जज मलाइका अरोड़ा हिस्सा नहीं बनी थीं. जज टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट के जज शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और मनोज मुंतशिर शामिल हुए थे. साथ ही सिंगर मीका और कोरियोग्राफर धर्मेश ने फिनाले में चार चांद लगा दिए थे.फिनाले में शो के टॉप 12 ने परफॉर्म किया था