Hansal Mehta announces new series Scam 2010: The Subrata Roy Saga: डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी स्कैम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. साथ ही हंसल ने इसके नाम का भी ऐलान कर दिया. जिसका नाम 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' है. हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग सीरीज की पहली झलक शेयर की.
इसका टीजर शेयर करते हुए डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'स्कैम 3 वापस लौट आया. 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' जल्द आ रहा है.' वीडियो में एक शख्स स्टेज पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और उसके सामने हजारों लोग हैं. फिलहाल, अभी तक 'स्कैम 2010' की कास्टिंग से पर्दा नहीं उठाया गया है.
'स्कैम 2010' सुब्रत रॉय सागा के बारे में है, जो सहारा ग्रुप के फाउंडर थे. सुब्रत को निवेशक धोखाधड़ी के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. वह दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रहे और 2016 में पैरोल पर बाहर आ गए. हालांकि, उन्हें राहत नहीं मिली और फिर से उन्हें जेल में डाल दिया गया था. उन पर 24 हजार करोड़ का घोटाले करने का आरोप था. साल 2023 में 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
ये भी देखें : Rakhi Sawant की हेल्थ अपडेट आने के बाद एक्स-हसबैंड आदिल ने कसा तंज