इस शख्स के कहने पर फिल्मों में आईं थी Shamita Shetty, ऐसा रहा एक्ट्रेस का बॉलीवुड से बिग बॉस तक का सफर

Updated : Feb 01, 2022 21:24
|
Editorji News Desk

अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने लगभग बीस साल पहले फिल्म 'मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्मों से लेकर ओटीटी और बिग बॉस तक में नजर आईं.एक्ट्रेस के बथर्डे पर आइये जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में...

मनीष मल्होत्रा ने दी शमिता को एक्टिंग करने की सलाह

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी की पैदाइश मेंगलुरु में हुई. एक्ट्रेस ने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. शमिता मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पास इंर्टनशिप कर रही थीं. तब ही मनीष ने उन्हें एक्टिंग करने की सलाह दी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया .

पहली फिल्म से हुईं हिट

शमिता ने साल 2001 में बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने एक्टिंग के सफर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला. वहीं इसी साल उनका गाना 'शरारा शरारा' आया जिसने शमिता को रातों-रात स्टार बना दिया. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'जहर' में शमिता के काम को बहुत पसंद किया गया.

टीवी शोज और ओटीटी का किया रुख

हिंदी फिल्मों में बात नहीं बनी तो शमिता ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. फिल्मों में शमिता का करियर नीचे जाने लगा तो उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया. इतना ही नहीं 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो करने के बाद भी शमिता बॉलीवुड से दूर होती गईं.

अपने फ्लॉप बॉलीवुड करियर पर शमिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने डेब्यू के बाद उन्होंने गलत फिल्मों को साइन किया. शमिता ओटीटी प्लैटफॉर्म पर 'ब्लैक विडो' में नजर आईं थीं

टॉप 4 में आकर टूटा बिग बॉस की ट्रॉफी पाने का ख्वाब

शमिता के लिए बिग बॉस शब्द कुछ नया नहीं है, वो पहले भी यहां का हिस्सा बन चुकी हैं. हालांकि तीसरे सीजन को शमिता ने बहन शिल्पा की शादी के कारण बीच में ही छोड़ दिया था. 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा था. लेकिन खिताब के नजदीक आते आते ट्रॉफी पाने का उनका ख्वाब टूट गया और बिग बॉस 15 के विनर का ताज तेजस्वी प्रकाश के सर बंध गया.

ये भी देखें :Ram Setu के सेट पर पर अक्षय कुमार के साथ मस्ती करती नजर आईं Jacqueline Fernandez, शेयर किया BTS वीडियो 

भले ही शमिता शेट्टी का ‘बिग बॉस’ का सफर अब खत्म हो गया है लेकिन उन्होंने कई लोगों के दिल जीत लिए. इस पूरे सफर में कई बार उनकी उम्र से लेकर उनकी बीमारियों तक उनका मजाक उड़ाया गया. लेकिन फिर भी शमिता ने हार नहीं मानी. वो इस सफर में आगे बढ़ती गईं. यही वजह है कि कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें सपोर्ट किया था.


कभी जुड़ा था इस शादीशुदा एक्टर के साथ नाम, अब मिला राकेश का साथ

शमिता ने अभी तक शादी नहीं की है. एक वक्त था जब शमिता का नाम मनोज बाजपेयी के साथ जोड़ा जाता था ‘फरेब’ और ‘बेवफा’ फिल्म में शमिता शेट्टी मनोज बाजपेयी के साथ नजर आई थीं. हालांकि दोनों ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन कहा ये भी जाता है कि शमिता, मनोज के लिए इतनी सीरियस थीं कि उन्होंने आज तक शादी ही नहीं की.

हालांकि इन दिनों शमिता एक्टर राकेश बापट के साथ अपने रिश्ते को लकेर सुर्खियों में हैं. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई. घर से बाहर आने के बाद दोनों ने अपना रिलेशन कंफर्म किया

Shamita ShettyBigg Boss 15

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब