'Panchayat-3' Web Series shooting Start: OTT पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वेबसीरीज में 'मंजू देवी' का किरदार निभाने वालीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में सेट (Shooting Set) से एक वीडियो शेयर की है. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वीडियो में नीना बता रही हैं कि 40 डिग्री की गर्मी में शूटिंग करना कितना मुश्किल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक एक्टर की धूप कथा.'
वीडियो में नीना गुप्ता अपने ही अंदाज में बता रही हैं कि, '40 डिग्री है 40, बहुत गर्म है. छाता ऊपर से निकल जाता है, और धूप मुंह में लगती है. सब जल गया है, जब मैं मुम्बई में आउंगी तो कोई हमें पहचानेगा भी नहीं. कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो... '
'पंचायत' के पिछले दोनों सीजन जबरदस्द हिट हुए थे. दर्शकों को इस सीजन का काफी दिनों से इंतजार है. अब ये वीडियो देख वेबसीरीज (Web Series) को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है.
ये भी देखें : Kangana Ranaut: हरिद्वार में किसके लिए पूजा करने पहुंचीं एक्ट्रेस कंगना रनौत? देखें VIDEO