Taali First Look Out: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)एक बार फिर ओटीटी पर दमदार परफॉर्मेंस करती नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' का फर्स्ट लुक शेयर किया. 'ताली' ट्रांसवुमन गौरी सावंत की बायोपिक है. इस फिल्म के जरिए सुष्मिता सेन अपनी जिंदगी का कैरेक्टराइजेशन करती नजर आएंगी.
पोस्टर में सुष्मिता लाल हरे रंग की साड़ी पहनी है और माथे पर बड़ी गोल मरून बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं.
इस सीरीज में अपने किरदार की झलक दिखाते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा -'ताली-बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी ! फर्स्ट लुक श्री गौरी शिंदे सावंत के रुप में. इस खूबसूरत इंसान को पोट्रे करने और उनकी कहानी को दुनिया के सामने लाने का सौभाग्य पाने से अधिक मेरे लिए कुछ गौरवशाली और आभारी नहीं है. यह लाइफ है और सभी लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है.'
सुष्मिता के इस लुक की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक इस सीरीज को 6 एपिसोड में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम किया जाएगा.
सुष्मिता सेन, हाल ही में ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. ललित मोदी ने खुद ही इस रिलेशनशिप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. लेकिन कुछ समय बाद ही ट्विटर और इंस्टाग्राम की डीपी से सुष्मिता के साथ वाली तस्वीर को हटा दिया था.
ये भी देखें : Adipurush का पोस्टर कॉपी करने का आरोप, एनीमेशन स्टूडियो ने कहा- 'शर्मनाक, टी-सीरीज को कम से कम...