Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan talks about Taimur: एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान मीडिया में खूब छाए रहते हैं. तैमूर की गिनती सबसे फेमस स्टारकिड्स में होती है. फैंस को लगता है कि तैमूर भी बड़े होकर पेरेंट्स की तरह एक्टर बनेंगे. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान करीना और सैफ ने बताया कि तैमूर को एक्टिंग में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा कि 'शायद तैमूर एक्टर नहीं बनेंगे' सैफ ने कहा कि 'अभी वो एक लीड गिटारिस्ट और अर्जेंटीना से फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं' करीना ने हंसते हुए कहा कि वो 'इस वक्त तैमूर लियोनेल मेसी बनना चाहता हैं.' करीना हंसते हुए ये भी बताया कि तैमूर अपना हालिया मैच हार गए.
इसके अलावा कपल ने इंटरव्यू के दौरान एक साथ काम करने पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जल्द ही करीना और सैफ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं.दोनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले कपल ने साथ में तीन फिल्में की थीं जो फ्लॉप रहीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान जल्द ही फिल्म देवरा में नजर आएंगे. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं.
वहीं करीना कपूर जल्द ही हंसल मेहता की थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' में दिखाई देंगी, जो उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है. इसके अलावा,वो कृति सैनन और तब्बू स के साथ 'द क्रू' भी कर रही हैं. हाल ही में फिल्म का पहला टीज़र सामनेआया था और इसे काफी पसंद किया गया.
ये भी देखें : Yami Gautam Pregnant: यामी और आदित्य धर ने 'आर्टिकल 370' के ट्रेलर लॉन्च पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान