22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का धूमधाम से आयोजन किया है. भगवान राम के मंदिर निर्माण के पीछे लंबा संघर्ष रहा है. अगर आप भी इस संघर्ष के बारे में जानना चाहते है, ये 'द बैटल ऑफ अयोध्या' (The Battle Of Ayodhya) डॉक्यूमेंट्री सीरीज यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं.
कुशाल श्रीवास्तव (Kushal Srivastava) के निर्देशन में बनी ये 5 एपिसोड वाली सीरीज रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को यूट्यूब चैनल वेदशाला पर रिलीज किया गया है.
सीरीज राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के पीछे के अनकहे सच को उजागर करती है. ये सीरीज अनसुनी कहानियों पर प्रकाश डालती है. इसे फ्लाइंग ड्रीम्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है.
बता दें कि कुशाल श्रीवास्तव (Kushal Srivastava) इस डॉक्यू सीरीज के निर्देशन से पहले केके मेनन अभिनीत 'वोदका डायरीज', कल्कि केकलां की 'द जॉब' और श्रेयस तलपड़े की 'स्पीड डायल' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
ये भी देखें: Shaitaan: Ajay Devgn और R Madhavan की फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, तहलका मचाने को तैयार