Dhanush In The Gray Man Sequel: साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की हॉलीवुड सीरीज 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) को यूएस के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किया गया है. अब इसके सीक्वेल की तैयारी चल रही है. हाल ही में धनुष ने एक ऑडियो क्लिप शेयर कर इसका संकेत दिया है. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही धनुष इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे.
सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप पोस्ट करते हुए धनुष ने लिखा - 'द ग्रे मैन' यूनिवर्स (The Gray Man Universe) का विस्तार हो रहा है और अगली कड़ी आ रही है. लोन वुल्फ तैयार है, क्या आप हैं?' ऑडियो में
ऑडियो क्लिप में वो धनुष कहते हैं. 'छह, यह लोन वुल्फ है. मैंने सुना है कि वे दोनों एक ही आदमी की तलाश कर रहे हैं. मैं आपको कुछ सलाह देना चाहता हूं. देखना बंद करो. तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो, क्योंकि अगर मैं उसे पहले ढूंढता हूं, तो तुम्हारे पास खोजने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा. और अगर आप उसे पहले ढूंढते हैं, तो मैं आपको ढूंढूंगा. कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है.'
रूसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में बनी सीरीज 'द ग्रे मैन' (The Gray Man) 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में धनुष ने अविक सैन (Avik San) का किरदार निभाया, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार नजर आए साथ, पैपाराजी को दिए पोज