The Great Indian Kapil Show new promo out: नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आगामी एपिसोड में स्टार महिला एथलीट दिखाई नजर आने वाली हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सानिया मिर्ज़ा, मैरी कॉम, साइना नेहवाल और सिफ्ट कौर समरा खबू धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. शो में जहां मैरी कॉम सानिया और सायना के नाम को लेकर कन्फ्यूज नजर आईं वहीं, सानिया मिर्जा ने पति और प्यार पर रिएक्शन दिया, जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रोमो में जब कपिल शर्मा मैरी कॉम से पूछते हैं कि फीमेल बॉक्सर्स के पति बेहद विनम्र होते हैं. क्या वह शादी से पहले विनम्र होते हैं या शादी के बाद बन जाते हैं. इस पर सानिया जवाब में कहती हैं, होना पड़ता है.
इसके अलावाशो में कपिल शर्मा कहते हैं कि 'शाहरुख खान ने कहा कि अगर सानिया पर कोई फिल्म बनेगी तो वह उसमें टेनिस प्लेयर के लव इंटरेस्ट का रोल निभाना चाहेंगे. इस पर सानिया मजेदार जवाब देते हुए कहती हैं, अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना है.
वहीं सानिया नेहवाल ने बताया कि बेडमिंटन खेलने के कुछ महीने बाद उनकी मां ने कहा था कि गलती हो गई टेनिस खेलना चाहिए था उसमें पैसा होता है.
इस शो के अब तक 10 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिनकी सफलता के बाद अब दर्शक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 11वें एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को आप शनिवार (8 जून, 2024) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी देखें : Anupam Kher ने 'BJP' की मुश्किल जीत पर क्या कहा? तो कंगना को विजय पर दी बधाई