The Hunt for Veerappan Teaser: 80 और 90 के दशक का मोस्ट वांटेड डाकू वीरप्पन (Veerappan)के खौफ के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन अगर आप डाकू के खौफ की कहानी को जानना और करीब से देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स (Netflix) एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहा है जिसका नाम है 'द हंट फॉर वीरप्पन' (The Hunt for Veerappan). इसकी पहली झलक यानि कि इसका टीजर रिलीज हो चुका है.
लगभग 30 सालों तक वीरप्पन का खौफ कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में रहा. जहां के जंगलो में वो रहता था और उसका मुख्य धंधा था चंदन की तस्करी करना. इसके बाद वो हाथी के दांतों की तस्करी भी करने लगा. 70 से लेकर 90 के दशक तक वीरप्पन का आतंक रहा और 2004 में उसे स्पेशल ऑपरेशन कोकून चलाकर मार गिराया गया.
नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टीजर काफी दमदार लग रहा है. जो डाकू वीरप्पन के खौफ की कहानी को बखूबी बयां भी करता दिख रहा है. कहा जाता है कि वीरप्पन जैसा क्रिमिनल आज तक कोई हुआ ही नहीं. देश के दो राज्यों में उसका खौफ था और पूरी ताकत झोंकने के बाद भी उसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा था. कहा जाता है कि वो इंसानी भेष में किसी जंगली जानवर की तरह था.
ये भी देखें: Alia Bhatt-Ranveer Singh: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहुंचे चंडीगढ़, फैन ने टी-शर्ट पर मांगा ऑटोग्राफ