First look poster of Jitendra Kumar starrer Kota Factory Season 3 OUT: एक्टर जितेंद्र कुमार इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'पंचायत 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने उनकी सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' का पोस्टर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में जिसमें जितेंद्र समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है.
पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'आज से तैयारी शुरू.'कोटा फैक्ट्री 3' नेटफ्लिक्स पर 20 जून को आएगा. 'कोटा फैक्ट्री 3' को आप 20 जून, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कोटा फैक्ट्री सीजन 3 से जीतू भैया की एक झलक शेयर की थी. जिसमें बताया गया था कि मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज जून के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, लेकिन कब आएगी, इसके लिए 'जीतू भैया' ने फैंस को एक समीकरण को सॉल्व करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
जहां कुछ लोग उनकी ये पहेली सुलझा नहीं सके, तो वहीं कुछ ने मिनटों में ही रिलीज डेट का अंदाजा सही लगाया, जो कि 20 जून था.
'कोटा फैक्ट्री' 2019 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 2021 में आया था. दोनों ही सीजन लोगों को काफी पसंद आए थे.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor की 'Rockstar' थिएटर में दोबारा हुई रिलीज, 1 लाख से ज़्यादा टिकटें बिकीं