The Night Manager 2 Season Trailer: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' के धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
ट्रेलर वीडियो में अनिल कपूर (Anil Kapoor) का धाकड़ अंदाज और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) का स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शोभिता धूलिपाला का अंदाज भी काबिल-ए-तारीफ है.
ट्रेलर में देख सकते हैं कि शॉन नाइट मैनेजर बनकर शैलेंद्र से मिलते हैं और फिर उनकी टीम का हिस्सा बन जाते हैं. शैलेंद्र का भरोसा जीतने के बाद शॉन कुछ ऐसा करते हैं कि जिससे शैलेंद्र को तोड़ा जा सके.
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर शो का दूसरा पार्ट 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है.
संदीप मोदी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, रवि बहल और सास्वता चटर्जी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. 'द नाइट मैनेजर' का पार्ट वन फरवरी में रिलीज किया गया था, जिसे ऑडियंस के बीच काफी पसंद किया गया था.
ये भी देखें : Jackie Shroff On World Environment Day: सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ बने कैप्टन प्लैनेट