The Night Manager Release Date and Trailer: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ट्रेलर में अनिल कपूर और अदित्य का जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है.
दो मिनट के इस ट्रेलर की दिखाया गया है कि नाइट मैनजर के किरदार में आदित्य हैं, जो अनिल कपूर के किरदार से भिड़ते हुए नजर आएंगे. अनिल खतरनाक आर्म्स डीलर के रोल में हैं.
ट्रेलर में नाइट मैनेजर बने आदित्य को अनिल कपूर का भरोसा जीतने का काम दिया जाता है, ताकि उसके बुरे कामों को उजागर करने में मदद मिले. इसके बाद एक के बाद ऐसी घटना होती है जो हथियारों के डीलर की इस कहानी को सस्पेंस की तरफ ले जाती है.
ट्रेलर आपको प्यार और विश्वासघात के सफर पर ले जाता दिखेगा. वहीं आदित्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. द नाइट मैनेजर इसी नाम से आयी ब्रिटिश सीरीज का भारतीय रूपांतरण है. इस सीरीज से आदित्य ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं.
संदीप मोदी के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 17 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म DisneyPlus Hotstar पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : RRR को Oscar entry के लिए न भेजे जाने पर SS राजामौली 'निराश', 'हर कोई जानता था फिल्म के पास बड़ा मौका था’