The Railway Men Teaser: भोपाल में हुई दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी को आजतक कोई भूल नहीं पाया, जब कैमिकल फैक्ट्री से लीक हुई गैस के कारण लगभग 2000 लोगों की जान चली गई थी.
इस हादसे पर नेटफ्लिक्स एक सीरीज लाने वाला है, जिसमें त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी. इस सीरीज का नाम है 'द रेलवे मैन' (The Railway Men) .आर माधवन (R. Madhavan) स्टारर इस सीरीज का टीजर सामने आ गया है.
इस सीरीज में उन अनजान लोगों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने मुश्किल वक्त में शहर के हजारों लोगों की मदद की थी.
'द रेलवे मेन' के टीजर की शुरुआत कैमिकल फैक्ट्री के सीन से होती है. प्रेशर ज्यादा होने से पाइप फट जाता है और पूरे शहर मं गैस फैलने लगती है.
इस सीरीज में आर माधवन ने सेंट्रल रेलवे के जीएम रति पांडे के रोल में नजर आते हैं. जिसमें उनके डायलॉग हैं कि एक हादसा हुआ है बड़ा हादसा. पुराने भोपाल में एक कैमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुई है. शहर का गला घोंट रहा है. इस वक्त भोपाल जंक्शन रेलवे के नक्शे से गायब हो चुका है.
इस टीजर में बाबिल खान (Babil Khan) को रेलवे के लोकोमोटिव पायलट के रोल में देखा जा सकता है. इस सीरीज के डायरेक्टर शिव रवैल है.
यह सीरीज 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें चार एपिसोड होंगे. यह सीरीज यश राज फिल्म्स की डिजिटल शाखा यश राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूज हुई है.
ये भी देखें: Aditya Roy Kapur के कंधे पर सिर रखी दिखीं Ananya Panday, रेस्तरां में हाथ थामे वीडियो हुआ वायरल