Kajol Web Series Trailer: काजोल की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'द ट्रायल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस कोर्ट रूम ड्रामा में काजोल की दमदार एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है. सीरीज में वो एक गृहणी के नयोनिका सेनगुप्ता के किरदार में नजर आ रही हैं, जो अपने पति के धोखा देने और जेल जाने के बाद बतौर लॉयर अपनी प्रेक्टिस दोबारा शुरू करती है.
हालांकि बाद में उसके पति को एक केस के सिलसिले में उनकी मदद की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नयोनिका अपने पति की मदद करती हैं या नहीं. एक्ट्रेस ट्रेलर में अपनी डायलॉग डिलिवरी से इंप्रेस करती नजर आ रही हैं.
'द ट्रायल' फेमस अमेरिकी कानूनी और राजनीतिक नाटक 'द गुड वाइफ' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है, जिसमें जुलियाना मार्गुलीज़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
जिस्सू सेनगुप्ता, कुबरा सैत, एली खान और शीबा चड्ढा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 14 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Krishna Bhatt Wedding Reception: कृष्णा-वेदांत की शादी के रिसेप्शन में आमिर ने विक्रम भट्ट के साथ दिए पोज