स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत बिगड़ने की खबरों के बीच उनके प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया और कहा कि लता दीदी स्थिर हैं. आईसीयू में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. वहीं लता मंगेशकर की छोटी बहन और सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) ने कहा कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है.
आशा भोसले ने बताया कि- 'उनके जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है और पूजा-पाठ कर रहे हैं.'
इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी लता मंगेशकर के स्वास्थ्य की जानकारी दी और कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
लता मेंगेशकर 8 जनवरी से ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar बेटी नितारा संग कुछ इस अंदाज में वक्त बिताते आए नजर, लिखा- 'मिट्टी की खुशबू...
92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ निमोनिया हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.