बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ( Ajay Devgn) की वेब सीरीज ‘रूद्र – दि एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Edge of Darkness) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज होगी.
राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बनी इस साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में अजय देवगन एक खतरनाक पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे, जो अपराध की अंधेरी दुनिया में क्रिमिनल का सामना करते समय सच्चाई की खोज में आगे बढ़ेंगे.
वेब सीरीज में 6 एपिसोड हैं. यह मशहूर ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की स्टोरी लाइन पर बेस्ड है. इसे ‘बीबीसी स्टूडियोज इंडिया’ के सहयोग से ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ ने बनाया है.
ये भी देखें - सलमान खान का गाना 'Dance With Me' हुआ रिलीज, वीडियो में दिखा भाईजान का परिवार और कई स्टार्स
बता दें इस क्राइम ड्रामा में अजय देवगन के साथ राशि खन्ना, ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कालसेकर, तरुण गहलोत, आशीष विद्यार्थी और सत्यदीप मिश्रा जैसे शानदार कलाकार हैं. ट्रेलर में अजय देवगन का इंटेंस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि सीरीज की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई हैं.