Hush Hush Trailer : जूही चावला, (Juhi Chawla) सोहा अली खान, (Soha Ali Khan) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) जैसी बड़ी कलाकार जल्दी ही वेब सीरीज में नजर आनी वाली हैं. सीरीज का नाम हैं. 'हश हश' (Hush Hush). इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही रीलीज हुआ हैं.
ट्रेलर में चार दोस्तो की कहानी दिखाई गई हैं. इसमें करिश्मा तन्ना ने एक पुलिस का किरदार निभाया हैं. इस सीरीज की कहानी उन महिलाओ के इर्द गिर्द घूमती हैं. जिनकी लाइफ एक घटना के बाद बदल जाती हैं.
'हश हश' के डायलॉग्स जूही चतुर्वेदी ने लिखे हैं. तो वहीं कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड का डायरेक्शन किया है और बाकी एपिसोड्स की डायरेक्टर और सीरीज की क्रिएटर तनुजा चंद्रा हैं. और सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शिखा शर्मा हैं.
इस वेब सीरीज से जूही चावला औऱ आयशा जुल्का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं. इस सीरीज में केवल सात एपिसोट हैं. और इसका प्रीमियर 22 सितंबर 2022 को प्राइम वीडियो पर होगा.
ये भी देखें: Anupam Kher ने फिल्म 'Uunchai' के कलाकारों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं लकी महसूस करता हूं..'