Trial By Fire web series Trailer: अभय देओल (Abhay Deol) स्टारर सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये सीरीज साल 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड पर बनी है. जिसमें शो के दौरान भीषण आग लगने से उपहार सिनेमा बड़े हादसे का शिकार हुआ. जिसमें 59 लोगों की जान चली गई, 100 से अधिक घायल हो गए और 25 साल की लंबी कानूनी लड़ाई चली.
ट्रेलर में इस कहानी को बड़े दमदार अंदाज में दिखाया गया है. सीरीज में नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति की कहानी को दिखाया गया है, जिसे राजश्री देशपांडे और अभय देओल ने निभाया है. ट्रेलर में दोनों को इस हादसे में अपने बच्चों को खोने के बाद इंसाफ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हुए दिखाया गया है.
सीरीज में अभय देओल (Abhay Deol) और एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे के अलावा अनुपम खेर, आशीष विद्यार्थी, राजेश तैलांग और एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे की झलक दिखाई देगी. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 13 जनवरी को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Pathaan Trailer: इस दिन रिलीज होगा Shah Rukh Khan की फिल्म का ट्रेलर, देखिए पूरी खबर