हैंडसम हंक वरुण धवन (Varun Dhawan ) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अब तक की सबसे प्यारी ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक है. 2015 की हिट फिल्म 'एबीसीडी 2' और 'Street Dancer 3D' (2020) में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री अभी भी फैंस को काफी पसंद आती है. हाल ही में ये दोनों स्टार्स मुंबई में एक स्टूडियो के बाह स्पॉट हुए. दोनों ने पैपारीज को खूब पोज दिए.
दोनों काफी रिलैक्स्ड और स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान जहां वरुण नीले रंग की टीशर्ट और ट्राउजर पहनकर कैजुअल लुक में दिखे. वहीं श्रद्धा कोऑलिव-ग्रीन स्पेगेटी टॉप और व्हाइट जॉगर्स में देखा गया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन कियारा आडवाणी के साथ 'जुग जुग जीयो' और कृति सेनन के साथ 'भेड़िया' में नजर आएंगे. वहीं श्रद्धा कपूर इन दिनों रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में काम कर रही हैं.