नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' (Yeh Kali Kali Aankhen Trailer) )का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'बालिका वधू' और 'अपहरण' सीरीज समेत कई लोकप्रिय टेलीविजन शो बनाने वाले सिद्धार्थ सेनगुप्ता की इस सीरीज में क्राइम और लव का अनोखा कॉकटेल देखने को मिलेगा.
सीरीज में ताहिर भसीन, श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi ) और आंचल सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) इसमें विक्रांत नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो शिखा से प्यार करता है. लेकिन विक्रांत को पूर्वा पाना चाहती है और इसके लिए किसी भी हद जा सकती है.
पूर्वा का किरदार आंचल सिंह निभा रही हैं. और इसमें वह पॉलिटिशियन अखिराज अवस्थी की बेटी बनी हैं. सौरभ शुक्ला सीरीज में एक राजनेता और पॉवरफुल शख्स का किरदार निभा रहे हैं.
2 मिनट 27 सेकंड का ये ट्रेलर दर्शको को बंधे रखता है. सीरीज का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग हैं लोग इसे काफी पसंद कर रहे है. 'ये काली काली आंखें' वेब सीरीज 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें: Yeh Kaali Kaali Ankhein: नेटफ्लिक्स सीरीज के टीजर में दिखा ताहिर राज का जबरदस्त अंदाज, इस दिन होगी रिलीज